दो दिन मेरठ में रहेगी प्रदेश की राज्यपाल
सीसीएसयू, कृषि विश्विद्यालय और सुभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी
मेरठ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेरठ में 2 दिन प्रवास करेंगी। महामहिम मेरठ में 3 विश्चविद्यालयों के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। 3 सितंबर को राज्यपाल चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
गुरूवार को सुबह चौधरी चरण विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में छात्रों को पदक का वितरण करेगी। दीक्षांत समारोह मे 51 केैडट्स कुलाधिपति को सलामी देंगे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व सीएसआईआर व डीएसआईआर के महानिदेशक व सचिव डा. नल्लाथम्बी कलैसेल्वी मुख्य सामारोह की शोभा बढाएंगे। दीक्षांत समारोह सुबह दस बजे आरंभ होगा। जिसके दोपहर एक बजे तक चलने की संभावना है। ब
दीक्षांत समारोह में विवि के मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक व डिग्रियों का वितरण करेंगी। 4 सितंबर को राज्यपाल सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जाएंगी। 4 सितंबर की दोपहर ही सुभारती विवि में आयोजित सेरेमनी में शामिल होंगी। राज्यपाल के स्वागत के लिए तीनों विवि में तैयारियां जोरों पर हैं।पुलिस, प्रशासन भी उनके आने पर तैयारियों में जुटा है। राज्यपाल इस दौरान सरकारी स्कूल की बालिकाओं को पोषण पोटली बांटेगी। आंगनबाड़ी की महिलाओं, आशाओं को भी किट आदि का वितरण करेंगी। उनके आगमन पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
चप्पे -चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध
विवि में गुरूवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये है। बिना आईकार्ड व निमत्रंण के पत्र के समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए समारोह स्थल के बार प्रवेश द्वार पर महिला पुलिस व पुरूष पुलिस बलों केा तैनात किया गया है।
No comments:
Post a Comment