स्कूली से लौट रही सात साल की बच्ची का अपहरण 

फोन पर पति से मांगी फिरौती , दो घंटे बाद बच्ची को घर के बाहर छोड़कर हुए फरार 

 अपहरणकर्ताओं को तलाश में जुटी चार टीमें 

मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर से सोमवार को जेई की बेटी कर लिया गया। आरोपी 7 साल की बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले गया। वारदात को तब अंजाम दिया, जब बच्ची स्कूल से लौटकर घर आ रही थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें जींस और शर्ट पहने एक युवक दिखा। कुछ देर बाद खुद किडनैपर्स बच्ची को छोड़कर भाग गए। लेकिन, तब भी 4 टीमें लगाकर किडनैपर्स की तलाश की जा रही है।

महबूब जल निगम में जेई हैं। उनकी बच्ची का नाम मायशा है। पिता महबूब ने बताया कि बच्ची घर नहीं पहुंची, तो स्कूल में फोन किया। तब पता चला बच्ची तो स्कूल से निकल चुकी है। जब घरवालों ने सीसीटीवी चेक किया, तो पूरी वारदात का पता चला है।किडनैपर्स ने पहले घर के बाहर से बच्ची को उठाया। फिर उनके पास एक कॉल आई। किडनैपर्स ने कहा कि जल्दी जगह बताऊंगा। अपने ड्राइवर को रकम के साथ तैयार रखना। रकम कितनी देनी है, कुछ देर में बताता हूं। पिता ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी चेक कर बच्ची और किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी।तभी थोड़ी देर बाद बच्ची खुद ही घर वापस आ गई। पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। बच्ची ने बताया कि वो 2 लोग थे। जो उसे लेकर गए। वो डाकू लोग मुझे चाकू दिखाकर बार-बार डरा रहे थे।

पिता महबूब ने बताया कि साइट से फ्री होकर खाना खा रहे थे। तभी किसी ने कॉल किया कि तुम देख लो तुम्हारी बेटी को मैंने उठा लिया है। उसके बाद उसने दूसरे आदमी को फोन दिया। जिसने कहा कि मैं बेटी को ले जा रहा हूं, मुझे फिरौती चाहिए कब चाहिए, कितनी चाहिए वो मैं बता दूंगा। दोबारा कॉल आया कि ड्राइवर को भेजना पैसे लेकर, उसे कितने पैसे चाहिए था ये नहीं बताया।पिता ने बताया कि मुझे धमकाया अगर किसी को बताया तो बच्ची को मार देंगे। इसके बाद वह एसएसपी दफ्तर गया। जहां पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस ने कहा कि आपको पूरा सहयोग करेंगे। किडनैपर्स ने पैसे नहीं बताए, लेकिन धमकाया कि बेटी को मार दूंगा, एक घंटे बाद कॉल करके रकम और पता बताऊंगा। इसके बाद उनका कॉल नहीं आया।

पुलिस ने इलाके में कराई नाकाबंदी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जेई महबूब की बेटी स्कूल से लौटी, तो किसी ने उसका अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद खुद किडनैपर्स बच्ची को छोड़कर भाग गए। लेकिन, तब भी 4 टीमें लगाकर किडनैपर्स की तलाश की जा रही है।



 जेई के चालक ने अपहरण की रचि थी साजिश 

जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा। 2 के पैर में गोली लगी है। जेई के पुराने ड्राइवर, दोस्त ने साजिश रची थी। पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद ही मामले का खुलासा किया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- घरवालों के मोबाइल कॉल डिटेल, आसपास के सीसीटीवी  खंगालने और पूछताछ में बार-बार जेई के पुराने ड्राइवर आकाश पर शक गया। पुलिस आकाश को ट्रेस कर रही थी। सोमवार शाम आकाश के नौचंदी ग्राउंड के पास होने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो तीनों आरोपी भागने लगे।

पुलिस ने वार्निंग दी, नहीं रुके तो फायर किया। गोली आकाश और राजू के पैर में लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा साथी अजय भी मौके से अरेस्ट किया गया है। इनके पास से अपहरण वाली कार और 2 तमंचे मिले हैं। पूछताछ में इन लोगों ने जेई की बेटी के किडनैप की पूरी कहानी बताई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts