कल उठ जाएगा मेरठ मेट्रो की खूबसूरती पर से पर्दा
मेरठ। बहु प्रतीक्षित मेरठ मेट्रो की खूबसूरती पर से कल पर्दा उठ जाएगा। शनिवार को एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल दुहाई डिपो पर आयोजित एक समारोह (रिवीलिंग सेरेमनी) के दौरान इसकी खूबसूरती पर से पर्दा हटाएंगे।
सेरेमनी सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इस दौरान मेरठ मेट्रो का इंटीरियर लुक सबके सामने होगा। बता दें कि मेरठ मेट्रो गुजरात स्थित अल्स्टोम कंपनी के प्लांट में तैयार की गई है। फिलहाल 5 मेट्रो ट्रेन दुहाई डिपो पहुंच चुकी हैं। बाकी ट्रेन भी शीघ्र ही दुहाई डिपो पहुंच जाएंगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेरठ रैपिड और मेरठ मेट्रो एक ही कॉरिडोर पर दौड़ेगी, यानी आरटीएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही रैपिड भी चलेगी।
No comments:
Post a Comment