युवक को मारी गोली ,अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र श्यामनगर रोड में युवक को गोली मारी गई है। युवक को घायल हालत में अस्पताल लेकर गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गई है वो मेवगढ़ी मजीद नगर का रहने वाला है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने ईद के दिन गाय की कुर्बानी दी थी। तब उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छूटकर आया था। आज शाम जब आरोपी श्याम नगर रोड पर शादाब की कैंटीन में बैठा था। तभी दो युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए। गोली युवक के सीने में लगी है।
No comments:
Post a Comment