धर्म वेदा में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
मेरठ । शास्त्री नगर स्थित धर्म वेदा इंटरनेशल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने टीचरों को ग्रीटिंग कार्ड भेंट किये। बच्चों ने अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रसन्न किया। बच्चों ने मेरी अच्छी मैंम मेरी प्यारी मैंम कहकर कवितायें सुनाईं । सनाया ने जिसमें डान्स किया है अवी का ने भी कहानी सुनाई अध्ययन अरनब सनाया लक्ष्य तनिष्क अभियुक्त आदि सहाना तियॉश सभी बच्चों ने ख़ूब मस्ती करी है और सभी बच्चों ने केक काट के मैडम के साथ डान्स भी किया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिप्रा सक्सेना ने बच्चाें को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment