यात्रियों की शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर 59 किन्नरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। यात्रियों से ट्रेन में जबरन पैसे वसूलने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बलों ने एक पखवाड़े में अभियान चलाकर यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) अमिय नंदन सिन्हा के निरीक्षण में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों- प्रयागराज, आगरा और झांसी में किन्नरों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि इस अभियान में रेल अधिनियम 1989 की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया । न्यायालय द्वारा 6,900 रुपए का जुर्माना लगाते हुए 20 किन्नरों को जेल भेजा गया। मालवीय ने बताया कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि यात्रियों की रेलयात्रा सुरक्षित एवं सुगम हो सके।
No comments:
Post a Comment