पश्चिम एक्सप्रेस में आरपीएफ ने डेढ़ के सोने व पांच रूपये के दो को दबोचा
अमृतसर,एजेंसी। हरियाणा के अंबाला में अमृतसर से मिली मुखबिर की सूचना पर जब आरपीएफ ने पश्चिम एक्सप्रेस में दबिश दी तो एक व्यक्ति को डेढ़ करोड़ रुपये के सोने और दूसरे को पांच लाख रुपये के साथ पकड़ लिया। दोनों व्यक्तियों की पहचान अमृतसर निवासी गगनदीप और अशोक कुमार के तौर पर हुई है जोकि सोने व कपड़े के व्यापारी बताए गए है।
उक्त जानकारी दोनों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों व्यक्ति अमृतसर से ट्रेन नंबर 12926 में गुरुवार सुबह सवार हुए थे। इस दौरान गगनदीप तृतीय एसी कोच बी-2 में और अशोक कुमार प्रथम श्रेणी एसी कोच नंबर ए-3 में सफर कर रहा था। पकडे़ गये दोनो अभियुक्तों से आरपीएफ पूछताछ करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment