बहन के बच्चों को टीचर के पास ले रही किशोरी  से रेप का प्रयास 

 थाने में सुनवाई न होने पर कप्तान से लगाई गुहार 

मेरठ। जिले में अचानक छेड़छाड़ की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है। जिसके कारण महिलाएं व युवतियों अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी है। अब ताजा मामला टीपी नगर का प्रकाश में आया है। जहां बहन के बच्चों को टीचर के ले जा रही एक किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया गया। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर सोमवार को पीड़ित युवती अपने परिजनों  के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने न्याय की गुहार लगायी। 

 एसएसपी कार्यालय पहुंची किशोरी ने  बताया कि इलाके का एक लड़का उस पर गलत नजर रखता है। आते-जाते मिस कमेंट करता है। रेप की धमकी देता है। किशोरी ने बताया एक दिन वो अपनी बहन के बच्चों की टीचर के घर जा रही थी। उस वक्त थोड़ा अंधेरा था। अंधेरे में लड़के ने मुझे खींच लिया।किशोरी ने बताया कि वहां प्लाट में उसके साथ एक अन्य आदमी भी था। दोनों ने उसके कुर्ते, सलवार में हाथ डालकर गलत तरीके से छुआ। उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसे बैड टच किया। तभी किशोरी चिल्लाई। आसपास के लोगों ने चीख सुन ली।लोगों के डर से आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। लेकिन उन्होंने धमकी दी कि घर में या पुलिस में किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। किशोरी ने यह बात घर में बताई। अब पीड़िता की मां ने पुलिस से बच्ची और अपने परिवार की सुरक्षा मांगी है।पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवती ने एक तहरीर दी है, जिसमें उसने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं, आरोपों की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts