जमीदोज होगी अंग्रेजों के जमाने की इमारत 

 बदलेगी कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम ब्लॉक की तस्वीर 
  23 करोड़ की लागत से बनेगी 3 मंजिला इमारत 
. मेरठ। अंग्रेजों के जमाने में बनी मेरठ कलेक्ट्रेट स्थित कई इमारतों को जमीदोज करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अब इन खस्ताहाल इमारतों की जगह तीन मंजिला खूबसूरत ब्लॉक बनाया जाएगा जिस पर 23 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  नई बनने वाली इमारत में कार्यालय और न्यायालय दोनों होंगे।
बतादें  इस एडीएम  ब्लॉक में विभिन्न अपर जिलाधिकारियों के अलावा नगर मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य मजिस्ट्रेट से लेकर जिला अभियोजन अधिकारी, जगबंदी और नागरिक सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों के कार्यालय और न्यायालय हैं। बेहद जर्जर हो चुके इन कार्यालयों और न्यायालयों को तोड़कर नई इमारतें बनाई जाएगी। इस ब्लॉक के लिए नक्शा बन चुका है तथा बजट पर भी मंथन हो चुका है। जर्जर  इमारतों को तोड़ने के लिए फंड भी जारी किया जा चुका है। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार के अनुसार पहले यहां के विभिन्न कार्यालयों और न्यायालयों को शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद ध्वस्तीकरण शुरू होगा। बताते  चलें कि इस समय एडीएम  ब्लॉक बेहद जर्जर हालत में है। बरसात के दिनों में कई इमारतों में से पानी आता है। उल्लेखनीय है कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत गिर जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके अलावा नगर निगम थी जर्जर हो चुके मकानों को नोटिस जारी कर रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार शीघ्र ही नया चमचमाता हुआ एडीएम ब्लॉक बनकर  तैयार हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts