निरीक्षण के दौरान सीडीओ बीएसए कार्यालय में मिली गंदगी ,जताई नाराजगी 

 जांच पूरी न करने पर  बीईओ को कारण बताओ नोटिस किया जारी

मेरठ।  सीडीओ नूपुर गोयल ने बीएसए ऑफिस का निरिक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने जांच पूरी न करने वाले बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने समुचित साफ-सफाई कराने व पुरानी पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए।

सीडीओ नूपुर गोयल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया गढ़ रोड़ स्थित बीएसए कार्यालय पहुंची। वहां बीएसए आशा चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रदीप कौशिक समेत अन्य स्टॉफ मौजूद था। लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी मौजूद नहीं थे। इनकी अनुपस्थिति पर सीडीओ ने नाराजगी जताई।इसके बाद सीडीओ भूतल पर स्थित शौचालय पहुंची। वहां गंदगी मिली वहां हैंड वॉश तक नहीं रखा था। एक हाल में बहुत सारी बोरियों का ढेर लगा था। बीईओ मुख्यालय प्रदीप कौशिक ने बताया कि इसमें बच्चों को दिए जाने वाले बैग हैं। जिन्हें विकास खंड में भिजवाया जाएगा।प्रथम तल पर वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय लेखाधिकारी अनुपस्थित मिले। बीएसए ने बताया कि उनके पास कृषि विभाग का भी अतिरिक्त चार्ज है, वें वहीं गए हैं। निर्देश दिए गए कि सप्ताह में किस दिन वो कृषि विभाग में किस दिन बीएससी शिक्षा विभाग में रहेंगे इसका रोस्टर बनाया जाएगा।शिक्षामित्र व अनुदेशकों के मानदेय से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। पाया कि विकासखंड हस्तिनापुर के ग्राम तेजपुर में शिक्षा मित्र सीमा 22 अगस्त व खरखौदा के ग्राम दादरी में शिक्षामित्र कृष्ण पाल 12 अगस्त को अनुपस्थित पाए गए थे। परंतु बीईओ ने अपनी रिपोर्ट में उनको पूरे माह उपस्थित दिखाया है।बीएससी को निर्देश दिए हैं कि संबंधित बीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts