शोभित विवि में 'सेफ एंड सस्टेनेबल इंजीनियरिंग फॉर एसेट लाइफसाइकिल' पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

मेरठ । शोभित विवि के सभागार में 'सेफ एंड सस्टेनेबल इंजीनियरिंग फॉर एसेट लाइफसाइकिल' विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य परिसंपत्तियों के दीर्घकालिक प्रबंधन और जीवन चक्र में सुरक्षा और स्थायित्व को सुनिश्चित करना था।

मुख्य वक्ता सुनील कुमार, सीनियर इंजीनियर, वोर्ली लिमिटेड, ऑस्ट्रेलिया, ने परिसंपत्तियों की सुरक्षा और टिकाऊपन से संबंधित नवीनतम तकनीकी दृष्टिकोणों पर चर्चा की और सतत विकास में इंजीनियरिंग की भूमिका को रेखांकित किया। कुलपति डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने वक्तव्य दिया कि ऐसे सेमिनार छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक तकनीकी परिवर्तनों से जोड़ने का कार्य करते हैं। प्रतिकुलपति डॉ. जयानंद ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शैक्षणिक ज्ञान के साथ छात्रों को औद्योगिक परिवर्तनों से अवगत कराना है। इस अवसर पर ग्रीन इंजीनियरिंग, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और रिस्क मैनेजमेंट पर भी विचार-विमर्श हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वाई. विमला ने दिया, और उन्होंने इसे छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के डीन, प्रोफेसर, शोधार्थी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts