नवरात्र को लेकर औघड़नाथ मंदिर समिति की बैठक सतीश सिंहल की अध्यक्षता में संपन्न
मेरठ।श्री बाबा औघड़नाथ शिव मन्दिर मेरठ छावनी के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक नवरात्र कार्यक्रम को लेकर रविवार को कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता सतीश सिंहल व संचालन महामन्त्री सुनील गोयल ने की । सभा में आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नवरात्र प्रारम्भ 3 अक्टूबर गुरुवार से 12 अक्टूबर शनिवार तक मनाये जाने वाले नवरात्रों की सभी तैयारियों पर चर्चा की गई। महामन्त्री ने सभी सदस्यों को नवरात्र व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि मन्दिर को भव्य रुप से देशी-विदेशी फूलो से व रंग-बिरंगी दुर्गा जी की विभिन्न चलित लाईट से सजाया जायेगा तथा मन्दिर के नन्दी गेट के पास माँ दुर्गा जी की 24फीट ऊँची एल-ई.डी की लाइटो का द्वार लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष में चतुर्थी नवरात्र 7 अक्टूबर सोमवार को भजन संध्या कार्यक्रम श्री मोरखी नन्दन खाटूश्याम बाला जी सेवा समिति (रजि) द्वारा सायं 6:30 बजे रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा । सभा में अध्यक्ष सतीश सिंहल, उपाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, धीरेन्द्र सिंहल, मंत्री सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमरीश अग्रवाल अतुल अग्रवाल अमित अग्रवाल, संजय बंसल, कैलाश बंसल अशोक चौधरी हर्षित गुप्ता, सुमनेश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, रामजीवन ऐरन, विनीत बंसल, मुकेश गुप्ता व राजेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment