जैन मिलन युवक -युवती सम्मेल में 14 परिवार में बनी रिश्ते की सहमति
मेरठ। दिल्ली रोड़ स्थित जगदीश मंडप में जैन मिलन महावीर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन मे दिल्ली, गुडगाँव, नोएडा, बल्लभगढ़, लखनऊ, कानपुर, लुधियाना, अम्बाला,अलीगढ़, हाथरस, सोनीपत, मुज्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, जयपुर, ग्वालियर आदि दूर-दूर के शहरो से युवक-युवतियाँ सम्मिलित हुए थे। लडकियो के 422 तथा लडको के 539 रजिस्ट्रेशन हुए। जिनमें 14 रिश्ते पक्के हुए तथा 62 रिश्तों मे बातचीत होकर आगे का कार्यक्रम किया गया।
सभा की अध्यक्षता वीर संजय जैन (कुबेर वालो) ने की। वीर अनमोल जैन द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। धर्मध्वजारोहण डा. पीयुष गुप्ता (एम.डी.), चित्र अनावरण वीर अनिल जैन (सरधने वाले), दीप प्रज्जवलन वीर सुवनीत जैन, वीर पुनीत जैन, पत्रिका विमोचन वीर तनुज जैन द्वारा किया गया।वीर अम्बुज जैन, वीर तरूण जैन के सौजन्य से वात्सल्य अल्पाहार कराया गया। सम्मेलन मे वीर बिलाश चन्द जैन (चेयरमैन), वीर बिजेन्द्र जैन (मंत्री), वीर अजय जैन (कोषाध्यक्ष), वीर वैभव जैन, वीर मनीष जैन, युवावीर दिव्यम, सिद्धम, दिव्यांश, शिवम, संयम, दीपक, समर्पित आदि का बहुत सहयोग रहा। अरिहन्त जय-जय की स्तुति से सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन मे वीर विजय जैन एडवोकेट राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री, वीर सुभाष चन्द जैन राष्ट्रीय संरक्षक, वीर प्रेम चन्द जैन क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीर अमित जैन सुपरिटेडेंट, जी.एस.टी., मेरठ, वीर विवेक जैन जी.एम. जिन्दल स्टील पावर लि०, दिल्ली, व वीर अमित जैन (डिप्टी चीफ इन्जीनियर, दिल्ली) आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment