मेरठ बागपत रोड पर आज से भारी वाहन प्रतिबंध
रेलवे लाइन पर बनने वाले ओवर ब्रिज के चलते एक साल तक बंद रहेंगे भारी वाहन
मेरठ। बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते मेरठ बागपत मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन 1 साल के लिए प्रतिबंधित हो जाएगा। इसको लेकर पूरा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है।
मेरठ बागपत हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे लाइन के व्यस्त रहने के कारण अक्सर फाटक बंद रहने से यहां आम वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फाटक बंद रहने से अक्सर वाहनों की एक एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लग जाती थी। इसी के चलते पिछले लंबे समय से यहां ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी। लोगों की वर्षों पुरानी यह मांग अब पूरी होने जा रही है रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है। हालांकि बताया यह जा रहा है कि यह धनराशि अब से लगभग एक वर्ष पूर्व ही जारी कर दी गई थी। उधर दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन साइट पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्रारंभिक निर्माण कार्य पहले ही शुरू कर दिया था। अब रूट डायवर्जन के लिए बागपत में साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो। विभिन्न स्थानों पर भारी वाहनों के लिए प्रतिबंध के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते फिलहाल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित नहीं किया गया था। अब पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद सोमवार से यहां भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment