श्रीवेक्टेश्वरा विवि में दसवा दीक्षांत समारोह का आयोजन
24 को गोल्ड ,23 सिल्वर पदक व दो मेधावियों को कुलाधिपति पदक से नवाजा गया
मेरठ / अमरोहा। श्रीवेक्टेश्वरा विवि में शुक्रवार को दसवा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमेें मेधावियों को पदक वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने सभी को राष्ट्र के निर्माण की शपथ दिलाई।
विवि परिसर के सभागार में समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ आरंभ हुआ। इससे पूर्व ज्ञानदंड के साथ अतिथियों ने दीक्षांत शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा मेजर ध्यान चंद खेल परिसर कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुई। एनसीसी कैडेट्सऔर 27 वी वाहिनी के पीएसी के जवानों ने बैंड पर राष्ट्रीय गीत पर धुन पर परेड़ को सलामी दी। 1631यूजी व पीजी और पीएचडी के छात्र -छात्राओं को प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ,सांसद कंवर सिंह तंवर ने सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा मुख्य धारा से पिछड़े लोगों को आगे लेकर देश को एक बार फिर से विश्व गुरू बनाने का काम करें।
कुलाधिपति डा. सुधीर गिरी ने कहा कि जिन्होंने इस विवि पर विश्वास जताते हुए अपने बच्चों को यहां उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा, दीक्षांत समारोह में गुरू दक्षिणा के रूप में उन्हें वापस मांगता हूं।
प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि सभी होनहार भीड़ से अलग हटकार स्वंय की पहचान स्थापित करें। कौशल विकास ,सही समय प्रबंधन व सकारात्मक नजरिए के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कराते हुए आगे बढ़े।
कुलाधिपति डा. सुधीर गिरी ,प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी, कुलपति डा.कृष्ण कांत दबे के साथ मिलकर उपलब्धियां बताई। कुलपति प्रो.कृष्ण कांत दबे ने विव की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर पिछले पांच साल में विवि द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गये कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।विवि की और से कस्तूरबा गांधी प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को पुस्तकें भेंट की गयी। शिक्षक विधायक डा. हरी सिंह ढिल्लो, हसनपुर विधायक महेंन्द्र सिंह खडगवंशी,डीएम राजेश त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, गुरूकुल चोटीपुरा की संचालिक आचार्या सुमेधा, डा.मुध चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment