पैरालंपिक में प्रवीन कुमार ने दिलाया भारत को छटा गोल्ड

भारत के पदकों की संख्या 26 पहुंची

पेरिस,एजेंसी।


पेरिस पैरालंपिक में भारत ने छठा गोल्ड मेडल जीत लिया। भारत को छठा गोल्ड हाई जंप एथलीट प्रवीण कुमार ने दिलाया। प्रवीण कुमार ने मेंस हाई जंप टी 64 इवेंट में 2.08 मीटर ऊंची जंप के साथ गोल्ड हासिल किया. प्रवीण कुमार का ये प्रदर्शन एशियन रिकॉर्ड भी है।      वो पहले एशियाई एथलीट हैं जिसने पैरालंपिक में इतना शानदार प्रदर्शन किया है। पैरालंपिक में कामयाबी के लिए प्रवीण कुमार ने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदला और तभी जाकर वो इतिहास रचने में कामयाब रहे।प्रवीण पैरालंपिक में 2 मेडल जीत चुके हैं. 2021 टोक्यो पैरालंपिक में वो सिल्वर जीते थे और अब उन्होंने गोल्ड जीता है।

प्रवीण कुमार यूपी के नोएडा के रहने वाले हैं और जब वो पैदा हुए थे तो उनका एक पांव छोटा था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने हौंसले को पस्त नहीं होने दिया।प्रवीण कुमार के एक पांव में परेशानी जरूर थी लेकिन खेल को लेकर उनका जुनून कमाल ही था। दिलचस्प बात ये है कि प्रवीण को वॉलीबॉल में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी लेकिन उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव तब हुआ जब इस खिलाड़ी ने पहली बार एक हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।प्रवीण कुमार ने एक सामान्य श्रेणी के हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वहां से लोगों को उनके टैलेंट के बारे में पता चला। इसके बाद पैरा एथलेटिक्स कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने प्रवीण को निखारा। प्रवीण कुमार ने कड़ी मेहनत के दम पर 2019 में स्विट्जरलैंड में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।2021 में ये खिलाड़ी दुबई में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स फाजा ग्रां प्री में गोल्ड जीतने में कामयाब हुआ।

पहले ही पैरालंपिक में किया था कमाल

प्रवीण कुमार ने टोक्यो में अपना पहला पैरालंपिक खेला और डेब्यू में ही उन्होंने 2.07 मीटर की जंप लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस बार प्रवीण ने .01 ज्यादा जंप लगाई और गोल्ड मेडल उनके गले में सज गया।प्रवीण कुमार ने अबतक भारत के लिए इंटरनेशनल करियर में तीन बड़े मेडल हासिल किए हैं। जिसमें पैरालंपिक के गोल्ड और सिल्वर के अलावा एशियन पैरा गेम्स का गोल्ड भी शामिल है। परवीन के गोल्ड मेडल जीतने के बाद नोएडा में जश्न का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts