हाथरस में बस और लोडर के बीच भीषण टक्कर, 15 की मौत,18 घायल 

 हाथरस,एजेंसी। यूपी के हाथरस में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब हाथरस-आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाई-वे पर बस और लोडिंग वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

 हादसा हाथरस-आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाई-वे पर हुआ है। चंदपा थाना क्षेत्र के भूस का नागला बाईपास पर मीताई गांव के पास बस और लोडिंग वाहन की भीषण टक्कर हो गई। लोडिंग वाहन में करीब 25-30 लोग सवार थे जो कि सासनी थाना क्षेत्र के मुकंद खेड़ा से भोज खाकर वापस लौट रहे थे। वहीं बस में भी काफी सवारियां थीं। जो लोग लोडर में सवार थे वह सभी खंदौली के सैमला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।ज्यादातर मृतकों में लोडिंग वाहन में सवार लोग शामिल हैं।  मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंचे हैं। उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल में उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। हादसे में नुकसान लोडिंग वाहन में सवार लोगों को हुआ है. बस की सवारियों में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 


अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर

अधिकारियों के मुताबिक 15 लोगों की हादसे में अभी तक मौत हो चुकी है, वहीं 18 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 8 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. घायलों और मृतकों को जिला हॉस्पिटल हाथरस लाया गया है. घायलों का इलाज शुरू किया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts