मणिपुर के पूर्व सीएम मैरेंबम कोइरेंग के आवास पर रॉकेट से हमला
हमले में एक की मौत, पांच लोग घायल
मणिपुर,एजेंसी। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेंबम कोइरेंग के आवास पर रॉकेट से हमला हुआ है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इस हमले में जान गंवाने वाला बुजुर्ग धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को जिले में यह दूसरा रॉकेट हमला हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री मैरेंबम कोइरेंग के आवास पर हुए इस हमले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में जान गंवाने वाला बुजुर्ग धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी कर रहा था। हमले में13 साल की लड़की समेत 5 लोग घायल हो गए है। इससे पहले दिन में इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर ट्रोंगलाओबी में एक रॉकेट दागा गया था।
बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने रॉकेट से हमला किया था। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस हमले को लेकर पुलिस ने बताया था कि चुराचांदपुर जिले के नजदीकी पहाड़ी इलाकों से ट्रोंगलाओबी के आवासीय इलाके की ओर हमले किए गए। ट्रोंगलाओबी इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर है।
हमले में सामुदायिक हॉल को पहुंचा नुकसान
पुलिस ने बताया कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, हमले में एक स्थानीय सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरे को नुकसान पहुंचा है।इसके अलावा संदिग्ध उग्रवादियों ने जिले की ओर भी फायरिंग भी की है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।इसके अलावा लोगों ने बताया कि ट्रोंगलाओबी से कुछ किलोमीटर दूर कुंबी गांव में गुरुवार रात उस समय तनाव बढ़ गया था, जब जमीन से 100 मीटर से भी कम ऊंचाई पर कई ड्रोन मंडराते देखे गए. इससे लोगों में भय का माहौल है। लोग डरे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment