एक बार जरूर देखें सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’


मुंबई। सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ सीनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन की जोड़ी नजर आ रही है। वहीं, राघव जुयाल इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें युध्रा राठौड़ (सिद्धांत चतुर्वेदी) का एक दुखद अतीत है। जन्म के वक्त युध्रा के दिमाग में 5 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं जाती जिस कारण से कोई केमिकल लोचा हो जाता है, जिस कारण वह अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाता।

हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर जरूर है, लेकिन इस फिल्म में सिद्धार्थ, मालविका और राघव जुयाल ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म में जान डाल दी है। राघव जुयाल ने एक बार फिर नेगेटिव रोल में अपनी छाप छोड़ी है। युध्रा ने एक सिनेमाई अदभुत प्रदान करती है। फिल्म अपने एक्शन सीन्स के चलते शानदार है। यदि आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो एक बार जरूर इस फिल्म को देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts