तू सिखावेगी तमीज, हम बड़े बदतमीज
मेरठ में पिस्टल से केक काटने का वीडियो वायरल
मेरठ । सुर्खियों में आने अथवा प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के वीडियो अपलोड करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर मेरठ से अपलोड हुआ। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। कुछ ही देर में इसको लाखों व्यूज मिल गए। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें लगभग आधा दर्जन लड़के है जो एक कार के बोनट पर केक रखकर अपने एक साथी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 14 सेकंड के इस वीडियो में इन लड़कों को पिस्टल से केक काटते हुए दिखाया गया है।
वीडियो की बैक ग्राउंड पर एक गाना ' तू सिखावेगी तमीज, हम बड़े बदतमीज
तेरी गोरी सी जवानी, तो मैं क्या करूं' भी चल रहा है। इस सॉन्ग पर यह लड़के डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक लड़का अपनी पिस्टल से हवा में फायर करता है। फिर दूसरा लड़का भी फायर करता है। इस तरह कुल 7 सेकंड में सात राउंड फायर होते हैं। वायरल वीडियो में एक पिस्टल के अलावा दो तमंचे भी दिखाई दे रहे हैं। 4 राउंड फायर केक काटने वाले लड़के ने किए जबकि तीन राउंड फायर उसके साथियों में झोंक डालें। वीडियो के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन पता चला है कि यह वीडियो कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है।
No comments:
Post a Comment