उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान' से नवाजे गए 51 शिक्षक 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

. मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेमचंद सेमिनार हॉल में कवि सुदेश 'दिव्य' के जन्मदिवस के अवसर पर साहित्य एवं साहित्यकारों को समर्पित अराध्या प्रकाशन,मेरठ द्वारा 51 शिक्षकों को उत्कृष्ट 'शिक्षक सम्मान 2024' से नवाजा गया।

    उर्दू विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में दो किताबों का  विमोचन भी किया गया। इसमें एक पुस्तक उषा रानी की शिल्प की किताब और दूसरी पुस्तक नीलम कुमार की “नील की उड़ान” का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में कवि सुदेश दिव्य ने सस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। जिन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया उनमें गीता वर्मा, प्रीति शर्मा, सपना कुशवाहा, प्रदीप कुमार बाथम, हरिओम, डॉ. वेद प्रकाश, अमित गोयल, बलराम दत्त गुप्त, सीमा रानी, मीरा रविकुल, मुहम्मद  इमरान, सविता देवी, साक्षी खोखर, शालू कुमार, रीना रानी, वसुधा भारद्वाज, राजबहादुर यादव, डा. ऋतु रानी, रानी शशि दिवाकर, नूरसबा खातून, भारत भूषण, नीलम राय, रुबीना रहमान, माला सिंह, मीनाक्षी सिंह, महेश कुमार, अंजना, शालिनी जैन, नीलम कुमार, कविता रानी, सीमा रानी, रचना वानिया, सुरेश कुमार वर्मा, रेखा रानी, अनिता, पूनम गर्ग, देववती देवी, वीरेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, अंजलि रानी, ऊषा रानी, इसरार हुसैन, विनय कुमार गिरधरवाल, जितेन्द्र कुमार, रेशमा, जियाउल हक, सनोवर, शमा परवीन, अनामिका रानी, रिचा सिंह, नीलम कुमार, सूरजमल, नवीन दीक्षित शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. असलम जमशेदपुरी, डॉ. ईश्वर चंद गंभीर, उग्रसेन, रश्मि अहलावत, पंकज अग्रवाल, राहुल धामा, गिरीशचन्द्र, मो.असलम शेख, इम्तियाज गोरखपुरी, शाइस्ता, अरशद सैफी और मुकेश मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओज कवि संजीव त्यागी, कवयित्री ऋचा सिंह, नगीन जैन, अक्षत और आर्यन का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts