अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप खिलाड़ियों ने बहाया पसीना 

4वीं विनेक्स एमपी सिंह अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024

 मेरठ। बागपत रोड़ स्थित एमपी सिंह स्पोर्टस अकादमी में 4th विनेक्स एम पी सिंह अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष  अतुल सिंह  ने किया । इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीतने का आशीर्वाद देते हुए भविष्य मे देश के लिए  ओलंपिक में मेडल लाने के लिए संकल्पित कराया।

इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारी व तकनीकी तकनीकी टीम के प्रभारी  अरुण कुमार, दीपा, राधा चौधरी ,फहीम, अनिकेत ,बिलाल खान सचिन भाटी, कृष्णा, आकाश, हिमांशु ,अंकित चौधरी, मानसी,खुशी, रूपा चौधरी प्रगति, पारस राज, लक्ष्य, तक्षय , सुमित उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय एथलीट निधि सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

बालक वर्ग में 100 मीटर में साेनू चौधरी प्रथम दूसरे स्थान पर विजयकुमार व तीसरे स्थान पर मनीष चौधरी रहे।  200 मीटर रेस में आदिल शाह प्रथम दूसरे स्थान पर लकी राणा तीसरे स्थान पर विशाल चौधरी रहे।  400 मीटर रेस में  प्रथम लकी  सेकंड द्वितीय सौरव कुमार 53.37 सेकंड तृतीय विशाल चौधरी रहे। 800 मीटर रेस में प्रथम कुणाल चौधरी, सेकंड द्वितीय अंशुल  तृतीय प्रश्न प्रियांशु सिंह 2 मिनट 2.87 सेकंड रहे। 1500 मीटर रेस में प्रथम हिमांशु चौधरी द्वितीय आकाश भाटी तृतीय अभिषेक रहै। 5000 मीटर रेस  में  प्रथम अमन कुमार  सेकंड द्वितीय रोहित तृतीय मोंटी रहे। दस हजार मीटर में प्रथम सनी द्वितीय ऋतिक वर्मा  तृतीय सचिन कुमाररहे। 3000 मी स्टेपलचेज ट्रायल  में  प्रथम कुलदीप सिंह  द्वितीय आदित्य रावत  तृतीय आकाश कुमार रहे। 400 मीटर हर्डल में  प्रथम हनी  द्वितीय अभिषेक राठीरहे । लंबी कूद में प्रथम रजत कुमार  द्वितीय आदित्य त्यागीतृतीय कुणाल कुमार रहे। ट्रिपल जंप में  प्रथम शाही रिजवी द्वितीय हिमांशु  तृतीय कपिल रहे। डिस्कस थ्रो में प्रथम अभिजीत तेवतिया  द्वितीय हिमांशु चौहान तृतीय आजीवी रिजवी रहे।  भाला फेंक  में  प्रथम आयुष प्रधान द्वितीय अमन तृतीय श्रेयान हसन रहे। गोला फेंक में   प्रथम लकी धीमान  द्वितीय अक्षत शर्मा  तृतीय सना चौधरी रहे। 10000 मीटर रेस वॉक प्रथम शाहरुख रहे। बालिका वर्ग में 100 मी प्रथम मोनिका  द्वितीय वंशिका राठी  तृतीय पलक शर्मा रहे। 200 मीटर में प्रथम डिंपल रही।  10000 मी प्रथम अंजलि पाल रही।3000 मी स्टेपलचेज ट्रायल प्रथम रूप रही।लंबी कूद प्रथम मोनिका  प्राची राठी  तृतीय तमन्ना चौधरी रही। डिस्कस थ्रो में  प्रथम लकी रही। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की  प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा चयन समिति की मीटिंग दिनांक 5 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts