छावनी रामलीला में रावण का पुतला होगा 130 फीट का
भैसाली मैदान में दो अक्टूबर से शुरू होगी मंचीय लीला
मेरठ। श्री रामलीला कमेटी छावनी परिषद के रामलीला मंचन में इस बार 65 वर्ष पूरे हो गये हैं। रामलीला के आयोजन को लेकर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस साल रामलीला की शुरुआत एक अक्टूबर को भगवान शंकर की बारात से होगी, जबकि मंचीय लीला अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान दो अक्टूबर से होगी। 12 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
विजयादशमी पर आकर्षक आतिशबाजी होगी व रावण का पुतला 130 फीट का सात घोड़ों के रथ पर सवार जिसकी आंख से अंगारे निकलते होंगे व कुंभकरण का पुतला 110 फीट का व मेघनाथ का पुतला 100 फिट का होगा। 13 अक्टूबर को भरत मिलाप व भगवान श्रीराम के जतिलक के साथ लीला सम्पन्न होगी। लीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त श्रीराम कला केंद्र द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों की टीम काया कला केन्द्र दिल्ली द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड के माध्यम से किया जायेगा। ड्रॉन से हनुमान व युद्ध करते हुए राक्षसों को आकाश में उड़ते हुए दिखा जाएगा। इस समस्त आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग व कोषाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री गणेश अग्रवाल व विजय दशमी के कार्यक्रम अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल विधायक व डॉ० संजय जैन सीए व मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल व सुरेंद्र सिंधु व सूरज गुप्ता व मुख्य सम्पयक कमल नयन व देवेन्द्र गोयल व नीरज राठौर व स्वागताध्यक्ष नितिन बालाजी व अजय जैन व सुमित गोयल, आशीष बंसल, सुरेश लोधी, सुशील अग्रवाल बाबा, हंसराज गुंजन, कुंवरपाल सिंह, आकाश आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment