खाने में ज्यादा तेल व चिकनाई से दिल की समस्या ज्यादा बढ़ती है- डा योगिता सिंह
विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य मेडिकल में चला जागरूकता अभियान
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में मेडिसिन विभाग एवं इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं जांचों हेतु कैम्प आयोजित किये गये। कार्यक्रम में इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा० संध्या गौतम ने मरीजों को सही खान-पान एवं समय - समय पर दिल की जांचे कराने संबंधी की सलाह दी। मेडिसिन विभाग की
विभागाध्यक्ष डा. योगिता सिंह ने मधुमेह के मरीजों को अपनी शुगर को नियंत्रित रखने एवं दिल के लक्षणों को नजर अंदाज न करने की सलाह दी। डा. पवन गोयल सहायक आचार्य इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग ने मरीजों को सप्ताह में कम से कम 5 दिन 30 मिनट व्यायाम किए जाने हेतु प्रेरित किया। डा. पंकज कुमार सहायक आचार्य मेडिसिन विभाग ने बताया कि खाने में ज्यादा तेल चिकनाई का उपयोग दिल की समस्या को बढाता है। मेडिसिन विभाग की आचार्य डा० स्नेहलता वर्मा ने बताया कि समय समय पर अपनी दिल की जांचे करवाते रहना चाहिए।
मेडिसिन विभाग की आचार्य डा. आभा गुप्ता व इन्डोक्राइनॉलॉजी विभाग के सीनियर रेज़िंडेंट डॉ. लखन ने मधुमेह की मरीजों को खान-पान संबंधी सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया। कैम्प में लगभग 59 मरीजो की जांच की गई। कार्यक्रम में डा. गुरसिमरन, डा. अन्शुल तिवारी, डा. अभिषेक, डा. अन्शुल मित्तल, डा. सत्यम, डा. सिद्धार्थ, डा. अनुज का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment