120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी अपनी मेरठ मेट्रो
एमडी ने किया मैट्रों के इंटीरियर का अनावरण
मेरठ। शनिवार को दुहाई के डिपों पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने दुहाई डिपो में जैसे ही मेरठ मेट्रो के इंटीरियर डिजाइन और यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनावरण किया तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह स्थल गूंज उठा। अनावरण के दौरान उन्होंने मेरठ मैट्राे की खुबियों को गिनवाते हुए यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में मीडिया से रूबरू हुए ।
इस मौके पर एमडी शलभ गोयल ने कहा कि मेरठ मेट्रो मेरठ शहर के परिवहन परिदृश्य को बदल कर रख देगी। मेरठ मेट्रो के आधुनिक लुक को देखकर इसकी जमकर तारीफें हुईं। पूरी तरह से मेक इन इंडिया थीम पर आधारित यह परियोजना देश की ऐसी पहली परियोजना है जिसमें दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगे। रैपिड के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही मेरठ मेट्रो किसी सुविधा दी गई है। 135 किलोमीटर प्रति घंटा की डिजाइन गति और 120 किलोमीटर प्रति घंटा की परिचालन गति से चलने वाली मेरठ मेट्रो की कई खूबियां हैं।
सुरक्षा की बात का जवाब देते हुए उन्होंने बताया स्टेशन व मेरठ मैट्रो में सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। जिस पर 24 घंटे कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी । महिलाओं के विशेष सुविधाए उपलब्ध करायी गयी है। विकलांग के लिए विशेष उपाय किए गये है। उन्होंने बताया मेरठ मेट्रो तीन कोच होंगे,आरामदायक कुशन वाली सीटें होंगी यह ट्रेन पूरी तरह वातानूकुलित होगी। मेरठ मेट्रो में 173 सीटों पर 700 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे ।मेरठ मेट्रो पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम से पूरी तरह ली होगी। सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। ट्रेन के प्रत्येक कोच में महिला और वरिष्ठ यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। मेरठ मेट्रो में मेडिकल स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए स्थान आरक्षित होगा। मेरठ मेट्रो का बाहरी भाग फ्लोरोसेंट हरे, नीले और नारंगी रंग का आधुनिक संयोजन होगा।
. मेट्रो के स्टेशन
मेरठ साउथ (एलिवेटेड), परतापुर (एलिवेटेड), रिठानी (एलिवेटेड), शताब्दी नगर (एलिवेटेड), ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड), मेरठ सेंट्रल (अंडरग्राउंड), भैंसाली (अंडरग्राउंड) , बेगमपुल (अंडरग्राउंड), एमईएस कॉलोनी (एलिवेटेड), डॉरली (एलिवेटेड), मेरठ नॉर्थ (एलिवेटेड), मोदीपुरम (एलिवेटेड) और मोदीपुरम डिपो (धरातल)
एक छोर से दूसरे छोर की दूरी, होगी 30 मिनट में पूरी
मेरठ मेट्रो कुल 23 किलोमीटर में दौड़ेगी। इसमें कुल 13 स्टेशन होंगे। ट्रेन 18 किलोमीटर एलिवेटेड रूट पर दौड़ेगी जबकि 5 किलोमीटर शहर के अंदर अंडरग्राउंड दौड़ेगी। 13 में से 9 स्टेशन एलिवेटेड होंगे जबकि तीन अंडरग्राउंड होंगे। एक स्टेशन मोदीपुरम डिपो धरातल पर होगा। मेरठ मेट्रो एक छोर से दूसरे छोर के बीच की दूरी तय करने में 30 मिनट का वक्त लगी।



No comments:
Post a Comment