कुलपति इग्नू ने की मेरठ कॉलेज इग्नू केंद्र की समीक्षा

समन्वयक प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज का किया गया सम्मान

मेरठ। मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र की समीक्षा रिपोर्ट इग्नू की कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल के समक्ष 6 सितंबर 2024 को नोएडा रीजनल सेंटर में प्रस्तुत की गई। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉक्टर चंद्रशेखर भारद्वाज ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा इग्नू की कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल एवं रीजनल सर्विस डिवीजन के डायरेक्टर डॉक्टर उमेश चंद्र पांडे के समक्ष विस्तार से प्रस्तुति दी। 
 बता दें मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में लगभग दो हजार विद्यार्थी भिन्न-भिन्न प्रकार के डिग्री, डिप्लोमा  एवं व्यवसायिक कोर्स कर रहे हैं। वर्तमान सत्र में भी इग्नू के इस विशालकाय अध्ययन केंद्र में अनेक नए कोर्स चलाने की घोषणा की गई है। जिनमें प्रमुख हैं, एग्रो बिजनेस में डिप्लोमा, भगवत गीता एवम ज्योतिष में एम ए,  8 नए एमएससी कोर्स। वर्तमान 2024 सत्र से एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमेस्ट्री, अप्लाइड केमेस्ट्री, एमएससी स्टैटिसटिक्स, एमएससी ज्योग्राफी  एवं एमएससी फूड एवं न्यूट्रिशन साइंस जैसे रोजगार परक कोर्स चलाए गए हैं। इग्नू की कुलपति प्रो उमा कांजीलाल ने मेरठ कॉलेज इग्नू केंद्र की प्रस्तुति देखी और केंद्र समन्वयक एवं पूरे स्टाफ की प्रशंसा की।  उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जो समन्वयक वहां बुलाए गए थे, उनसे आग्रह किया कि वह भी अपने-अपने केंद्रों में नए-नए कोर्स संचालित करें ताकि इग्नू का जन-जन की शिक्षा का उद्देश्य पूरा हो सके। प्रोफेसर कांजीलाल ने कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र ही इग्नू की मजबूती का आधार हैं।  देशभर में फैले इग्नू केंद्रों के समन्वयकों के संयुक्त प्रयास से ही एक वर्ष में इग्नू में एडमिशन लेने वालों की संख्या इस वर्ष 36 लाख तक जा पहुंची है।
 रीजनल सर्विस डिवीजन के डायरेक्टर डॉ उमेश चंद्र पांडे ने प्रगति रिपोर्ट को देखने के बाद  संतोष व्यक्त किया।  उन्होंने इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज को इस कार्यक्रम में सर्टिफिकेट एवं स्मृति कप देकर सम्मानित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन इग्नू रीजनल सेंटर नोएडा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। इस आयोजन में उप निदेशक डा अंजना उनकी विशेष सहयोगी रही। अस्सिटेंट रजिस्टार राधेश्याम ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।   
  कार्यक्रम के सफल आयोजन में  राधेश्याम, जमुना प्रसाद,शेखर एवं नवीन कुमार इत्यादि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया। डॉ अंजना ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts