मेरठ जोन के एडीजी डी के ठाकुर का X अकाउंट सस्पेंड
रूल्स के वॉयलेशन पर ऑफिशियल अकाउंट बंद, सभी पोस्ट गायब हुईं
मेरठ। मेरठ जोन के एडीजी डी के ठाकुर का ऑफिशियल X अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे के करीब जब यूजर्स ने मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X हैंडल चैक किया, तो वहां अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो होने लगा। अकाउंट की सभी पोस्ट गायब थी। केवल अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो हो रहा है।
इस तरह अचानक एडीजी जोन का अकाउंट बंद होने से सभी परेशान हो गए। मैसेज पर लिखा था कि X के रूल्स वॉयलेशन करने के कारण अकाउंट को सस्पेंड किया गया है। इस बारे में एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि अकाउंट किस वजह से सस्पेंड हुआ उसको चैक कराया जा रहा है।
कब सस्पेंड होता है X अकाउंट
X के रूल्स के अनुसार अगर किसी अकाउंट से अपमानजनक ट्वीट या व्यवहार होता है। किसी खाते की रिपोर्ट की जाती कि उसने अपमान से संबंधित X के नियमों का उल्लंघन किया है, तो हम उसे निलंबित कर सकते हैं।
X पर ज्यादातर वो अकाउंट सस्पेंड किए जाते हैं जो स्पैम या नकली होती हैं। वे X और X का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए सुरक्षा से जुड़े खतरे उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार के खाते X के नियमों के खिलाफ होते हैं। अगर कभी-कभी किसी वास्तविक व्यक्ति का खाता गलती से निलंबित हो जाता है तो ऐसे मामलों में उस व्यक्ति के साथ मिलकर X काम करता है ताकि उस खाते का निलंबन रद्द किया जा सके।अगर X संदेह होता है कि किसी खाते को हैक कर लिया गया है या उसके साथ छेड़-छाड़ की गई है, तो हो सकता है कि हम उस छेड़-छाड़ से उत्पन्न होने वाली संभावित दुर्भावनापूर्ण गतिविधि को कम करने के लिए उसे तब तक के लिए निलंबित कर दें, जब तक उसे सुरक्षित न कर दिया जाए और खाता स्वामी के लिए पुनर्स्थापित न कर दिया जाए।अगर किसी खाते की रिपोर्ट की जाती कि उसने अपमान से संबंधित X के नियमों का उल्लंघन किया है, तो X उसे निलंबित कर सकता है। जब कोई खाता किसी अपमानजनक व्यवहार में शामिल होता है, जैसे कि दूसरों को धमकियाँ भेजना या दूसरे खातों का प्रतिरूपण करना, तो X उसे अस्थायी रूप से या कुछ मामलों में स्थायी रूप से निलंबित कर सकता है।
No comments:
Post a Comment