प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने बचाई जान
मेरठ।गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना किस प्रकार से गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी है इसका उदाहरण पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ में देखने को मिला ।
मरीज छोटी पत्नी विजेंद्र सिंह को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में 24 जुलाई को गंभीर अवस्था में डॉक्टर अनुराग के अधीन भर्ती कराया गया था डॉक्टर अनुराग व डॉक्टर अंकित की टीम द्वारा तत्काल ही मरीज का इलाज करना आरंभ किया गया व पाया गया की मरीज छोटी पत्नी विजेंद्र सिंह जांच उपरांत गंभीर पीलिया रोग की बीमारी से ग्रसित पाई गई। लीवर के ठीक से काम ना करने के कारण उसका होश में रहना भी मुश्किल हो रहा था। वह लीवर के गंभीर रोग हैपेटिक एन्सेफेलाइटिस व हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थी ।उसके शरीर में प्रोटीन की मात्रा भी काफी कम थी किंतु उसके पास प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के रूप में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध था ।डॉक्टर अनुराग वह डॉक्टर अंकित द्वारा तत्काल इलाज आरंभ किया गया वह आयुष्मान लाभार्थी होने के कारण उनको लगने वाले महंगे इंजेक्शन व दवाइयां प्रमुख अधीक्षक सुदेश कुमारी द्वारा तत्काल उपलब्ध कराए गए।मरीज छोटी को लगभग 20 से 25000 रुपए प्रतिदिन की दवाइयां लगाई गई ।वह मरीज आज पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य लाभ कर रहा है मरीज छोटी से बात करने पर उनके द्वारा डॉक्टर डॉ अनुराग व डॉक्टर अंकित को लाख-लाख धन्यवाद कर गया है वह मरीज द्वारा प्रधानमंत्री मोदी व उनके द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का भी धन्यवाद करा जा रहा है इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह व प्रमुख अधीक्षक श्रीमती सुदेश कुमारी द्वारा डॉक्टर अनुराग व डॉक्टर अंकित को मरीज का इलाज सफलतापूर्वक करने के लिए बधाइयां दी गई हैं मरीज छोटी पत्नी विजेंद्र सिंह पिछले 15 दिन से पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भरती है।
No comments:
Post a Comment