शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

प्रेमी की शादी की बात सुनकर कर युवती ने काटा हंगामा 

मेरठ।थाना  लिसाड़ी गेट  क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर सात साल तक रेप करता रहा। प्रेमिका के शादी की बात पर युवक ने अपना रिश्ता दूसरी जगह कर लिया। युवक की 11 अगस्त को बारात जानी है। पूरे मामले की जानकारी होने पर प्रेमी के घर प्रेमिका पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।आरोपी युवक ने युवती को जमकर पीटा। इसके बाद प्रेमिका ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस आरोपी को चौकी लेकर पहुंची। युवती का आरोप है कि चौकी पर पुलिस वालों ने मिलकर युवक को छोड़ दिया। पीड़ित युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी है।

 युवती का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाला एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक 7 साल तक शांदी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।युवती ने बताया- सोमवार की देर रात प्रेमी के घर पर दहेज का सामान उतरने लगा तो पता चला की प्रेमी का रिश्ता हो चुका है। उसकी बारात 11 अगस्त को जानी थी। जब  वह युवक के घर पहुंची तो आरोपी ने उसे सड़क पर गिराकर पीटा। किसी तरह भाग करजान बचाई और पुलिस चौकी पहुंची।पीड़िता का कहना है कि वह अधिकारियों से शिकायत करेगी। वह प्रेमी की शादी नहीं होने देगी।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts