दवा लेने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला ,मौत
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुआ हादसा,ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
मोदीनगर। गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला स्थित राकेश होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
गांव अबूपुर निवासी मेहराजूद्दीन परिवार सहित रहते है। उनकी पत्नी 46 वर्षीय शकीला काफी समय से बीमार चल रही है। शकीला मोदीनगर डॉक्टर को दिखाने के लिए आई थी। वह डॉक्टर को दिखाकर पैदल ही गांव अबूपुर जाने के लिए ऑटो पकड़ने के लिए राज चौपले पर जा रही थी। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर छाया पब्लिक स्कूल से आगे राकेश होटल के सामने पहुंची, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। ट्रक सड़क पर खड़ा होने और हंगामे के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। एसीपी ने बताया कि ट्रक तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया और चालक की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment