जैवलिन चैलेंज कप एथलेटिक ने बहाया पसीना
तीसरी विनेक्स एमपी सिंह जैवलिन चैलेंज कप 2024 का आयोजन
मेरठ। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष आज एमपी सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड में तीसरी विनेक्स एमपी सिंह जैवलिन चैलेंज कप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीतने का आशीर्वाद देते हुए भविष्य में नीरज चोपड़ा की तरह ओलंपिक में मेडल लाने के लिए संकल्पित कराया।इस प्रतियोगिता में मेरठ जिले के अतिरिक्त बागपत, मोदीनगर, गौतम बुध नगर, आगरा, बुलंदशहर ,हापुड़ के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभागी किया।इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारी व तकनीकी तकनीकी टीम के प्रभारी अरुण कुमार, अंकुर चौधरी, दीपा, राधा चौधरी ,फहीम, अनिकेत ,बिलाल खान सचिन भाटी, कृष्णा, आकाश, हिमांशु ,अंकित चौधरी, तरुण तोमर रूपा चौधरी प्रगति उपस्थित रहे।अंतराष्ट्रीय एथलीट निधि सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे परिणाम
बालिका 12 वर्ष किड्स जैवलिन: प्रथम पूर्णिमा सिंह बुलंदशहर 22.85 मी, द्वितीय अनिष्का श्री मेरठ 15.49, तृतीय जानवी बुलंदशहर 13.70 मी
बालिका 14 वर्ष किड्स जैवलिन :
प्रथम गार्गी शर्मा मेरठ 24.46 मी द्वितीय नम्रता राजपूत बुलंदशहर 18.06 मी
तृतीय राधिका बुलंदशहर 15.74मीटर
बालक 12 वर्ष किड्स जैवलिन प्रथम गोविंद आगरा 31.50 मी द्वितीय वंश यादव बागपत 31.40 मी तृतीय अरनव गौतम बुध नगर 23.45 मी
बालक 14 वर्ष किड्स जैवलिन
प्रथम ब्रह्मदीप आगरा 56.97 मीटर द्वितीय जयंत ग्रेवाल बागपत 44.01मीटर तृतीय आशीष चौधरी मोदीनगर 39.23 मी
बालक 16 वर्ष भाला फेंक
प्रथम आदित्य सिंह 54.71 मी द्वितीय आलोक यादव 53.37 मी तृतीय पृथ्वी चहर आगरा 48.94 मी
बालक 18 वर्ष भाला फेंक
प्रथम पारस मेरठ 54.58 मी
द्वितीय मोहम्मद शावेज हापुड़ 53.37 मी
तृतीय रोहन पवारिया बुलंदशहर 52.29 मी
बालक 20 वर्ष भाला फेंक
प्रथम गौरव कुमार मेरठ 54.87 मी द्वितीय तुषार रावत बुलंदशहर 50.03 मी तृतीय अभिषेक कुमार मेरठ 48.33 मी
पुरुष वर्ग भाला फेंक
प्रथम मिहिर खान हापुड़ 56.20 मी द्वितीय अमन मेरठ 45.30 मी
चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा चयन समिति की मीटिंग दिनांक 5 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment