गंदगी के बीच जमीन पर लेट की मंदिर पर पहुंचे शिवभक्त
मेरठ। सावन की शिवरात्रि के समय औघड़नाथ मंदिर के बहार का नज़ारा बहुत ही पीड़ादायक था जहाँ एक और बड़े बड़े दावे व्यवस्था के किये जा रहे थे ,वही शिव भक्तो और कावड़ियों की आस्था को ठेस पहुँच रही थी । मन्दिर परिसर के बहार गंदगी के बीच जो कावड़िये लेट कर आ रहे थे कावड़ियों को जहाँ एक ओर कूड़ा वही पानी कीचड़ और कही जगह थूक भी रक्खा था से होकर शिव भक्तो को गुजरना पड़ रहा था इस व्यवस्था से सभी आने जाने वाले अन्य भक्तो को भी परेशानी हो रही थी।
वहीं कुछ शिवभक्तों ने पीड़ादायक वीडियों को बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मंदिर के बाहर मौजूद कुछ शिवभक्ताें का कहना था केवल दिखावा किया जा रहा है। सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। आसमान से कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए जा रहे थे वही दूसरी ओर सड़क पर पडी गंदगी के बीच जमीन पर लेट कर उसी गंदगी के बीच गुजारना पड़ रहा है। कितनी शर्मनाक बात है। इसमें किसका दोष कहा जाए प्रशासन का या मंदिर प्रशासन का ।
No comments:
Post a Comment