छात्रों ने प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के बारे में जाना
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के माध्यमिक विंग के छात्रों ने सीसीएसयू के ’’तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार’’ विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया।
विद्यालय की माध्यमिक विंग के छात्रों के समूह ने चौधरी चरण सिंहविश्वविद्यालय में जाकर वहाँ तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भ्रमण कर वहां चलने वाले काेर्स, कक्षाओं, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, कंप्यूटर लैब इत्यादि के विषय में विस्तार से जाना। इस दौरान उन्होंने वहां प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कक्ष में जाकर समाचार पत्र छापने की पूरी प्रक्रिया काे गहनता से देखा तथा एंकरिंग के विविध-गैजेट्स की जानकारी ली साथ ही उन्होंने एफएम रेडियो 90.8 पर होने वाले
इंटरव्यू की रोचक प्रस्तुति को भी देखा।प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने वहाँ से लौटे छात्र दल से बातचीत करते हुए उनके अनुभवों को जाना व ऐसे स्थलों पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment