दस दिवसीय एनसीसी कैंप का समापन
मेरठ। शनिवार को 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक पंवार के मार्गदर्शन और कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में बागपत रोड आयोजित किया जा रहा 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। कैडेट्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमे पूरे भारत की झलक देखने को मिली एक भारत श्रेष्ठ भारत और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया ।
मीडिया प्रभारी विजयपाल ने बताया कि जिसमें पूरे मेरठ, बागपत, खतौली,और मुजफ्फरनगर के विभिन्न इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के लगभग 400 कैडेट्स भाग ले रहे थे।और प्री थल सेना कैंप में एनसीसी निदेशालय उत्तरप्रदेश से 86 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमे से 51 कैडेट्स का थल सेना कैंप के लिए चयन किया गया जो नई दिल्ली में लगने वाले कैंप में प्रतिभाग करेंगे और पूरे भारत से आने वाली एनसीसी निदेशालयों की टीमों के साथ उनका कंपीटीशन होगा । इन 10 दिनो में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन, फायर फाइटिंग, ट्रैफिक कंट्रोल,सेना भर्ती, से संबंधित व्याख्यान दिए जाते रहे जिससे कैडेट्स को जिंदगी के नए आयामों से रूबरू होने का मौका मिलता रहा। कैंप कमांडेंट ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए भी कैडेट्स को जानकारी दी और बताया कि जीवन में जो भी कार्य करो उसे बेहतर तरीके से से करो जिससे आपको सफलता के लिए कोई रोक नहीं सकता और आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हो। कैंप के दौरान इन कैडेट्स के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओ जिसमे ड्रिल, वाद विवाद, डिबेट, वॉलीबॉल, चेस,रस्साकशी, बैटल ड्रिल ,का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी और विशाल जैन द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कैंप में एनसीसी ऑफिसर संजीव , संदीप ,उमेश, सूबेदार मेजर भीम सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment