अपना मूल्यांकन कैसे करें
पर कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा में ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका विषय बच्चों के स्वयं के सीखने के परिणाम या स्वयं मूल्यांकन कैसे करें पर आधारित था। जिसमें 41 विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
वर्कशॉप की शुरुआत संस्था के टीम लीडर अनुराधा पाल द्वारा वर्कशॉप के विषय का उद्देश्य बताया गया। मॉडरेटर के रूप में डॉ. सरोज गौर एवं पिंकी शर्मा द्वारा बच्चों के स्वयं के सीखने के परिणाम पर चर्चा हुई और बच्चों का मूल्यांकन कैसे करें आदि पर आधारित गतिविधियां करवाई गई जिसमे सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया, जिसमें प्रत्येक समूह को समय निर्धारित करते हुए टास्क गतिविधि दी गई जिसमें शब्दों को खोजना, चित्रों को जोड़ना, एवं बूझो तो जाने पर स्वयं मूल्यांकन आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कदम टूल किट की प्रशंसा करते हुए सभी अध्यापकों से कदम प्लस कार्यक्रम की प्रतिपुष्टि लेते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु कदम टूल किट का निरंतर उपयोग करने की सलाह दी
डॉ. अनुराधा पाल ने सभी को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया । अंत में सभी शिक्षकों ने ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया ।और यह विश्वास दिलाया की हम इस वर्कशॉप में जो ज्ञान अर्जित कर रहे हैं अपने-अपने विद्यालय में बच्चों के साथ साझा करेंगे इस संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तथा बच्चों के लर्निंग आउटकम बेहतर बनाने के लिए साझा प्रयास करेंगे। इन सर्विस इंचार्ज भगवान सहाय, कपिल कुमार ,सचिन कुमार ने पूर्णतः सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment