सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में दीक्षारंभ कार्यक्रम  का आयोजन आगामी 2 सितम्बर से  होगा 

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में तीन दिवसीय छात्र दीक्षारंभ कार्यक्रम  का आयोजन आगामी 02 सितम्बर  2024 से 04 सितंबर 2024 तक होगा ।

 इसके लिये महाविद्यालय में तैयारियां चल रही है। शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय सभागार में छात्र दीक्षारम्भ कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की खूबियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, उन्हें विश्वविद्यालय के नियमों और सुविधाओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इस कार्यक्रम के दौरान मानसिक कल्याण का सत्र, योग सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परिसर भ्रमण भी आयोजित किया जाएगा। बैठक डीन) प्रोफेसर (डॉ०) रेनू मावी  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका समन्वय;  डॉ०  शशिराज तेवतिया एवं डॉ० एकता गुप्ता ने  किया ।दीक्षारंभ समिति के सभी सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने सुझाव रखे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts