एनएसएस स्वयंसेवकों ने वॉक के द्वारा दिया फिट रहने का संदेश



नेशनल स्पोर्टस वीक में सुभारती में फिट इंडिया रेस हुई आयोजित

 सुभारती में एनएसएस की फिट इंडिया वॉक का हुआ आयोजन

शारीरिक फिटनेस के लिए खेल और योग जरूरी-डॉ. ऐरन

मेरठ।  स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत फिट इंडिया वॉक तथा रेस का आयोजन किया गया। इस वॉक तथा रेस का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य तथा शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुक करना और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना था। सुभाती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) की चारों ईकाईयों के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानंन्द चौक से INA चौक तक दौड़ लगाई और रैली निकाली।

इस फिट इंडिया रेस का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफे.(डॉ.) हिमांशु ऐरन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफे.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेडी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एनएसएस की कैप पहनाकर किया। इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवक विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य मार्ग से होते हुए कारगिल शहीद उपवन स्थित आइएनए चौक पहुँचे। इस दौरान स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया–हिट इंडिया और देश भक्ति के नारों के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले स्लोगनों के संग दौड़ लगाई।

इस वॉक के शुभारंभ से पहले प्रो ऐरन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड की जिन्दगी में हर एक को स्वस्थ रहने की जरूरत है जिससे हमारा देश स्वस्थ बना रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को कहा कि वो नियमित रूप से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और जीवन में खेल व योग को महत्वपूर्ण स्थान दें। शारीरिक फिटनेस के लिए खेल और दैनिक योग अभ्यास को जरूरी बताया। इस दौरान प्रोफे.(डॉ.) हिमांशु ऐरन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों के उत्साह व अभिरूचि की तारीफ भी की। 

दौड़ के समापन पर एनएसएस प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफे.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी ने सभी स्वयंसेवकों को फिट इंडिया शपथ दिलवाई जिसके अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने तथा अपने परिवार को स्वस्थ रखने की शपथ ली गई। इस उवसर पर डॉ थलेड़ी ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक समाज में स्वस्थ रहने का संदेश पहुँचाने में मदद कर सकते हैं, वे अपने परिवार तथा अपने पड़ोसियों को भी इसका लाभ पहुँचा सकते हैं, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राम प्रकाश तिवारी, शिवानी भदौरिया सहित डॉ. विशाल कुमार, निशांत गौरव, डॉ सत्यम खरे, डॉ संचित प्रधान, मधुर शर्मा, शिकेब मजीद, शैली शर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, डॉ अभिजीत के. बी. डॉ राहुल सिरोही, डॉ मंजू अधिकारी, डॉ प्रवीण चौधरी, डॉ नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts