शोभित विवि में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का आयोजन
मेरठ। शोभित विवि के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा "स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024" का आयोजन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य "स्मार्ट भारत के लिए समाधान" के तहत नवाचार को बढ़ावा देना था। हैकाथॉन का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक, और तकनीकी चुनौतियों के लिए स्मार्ट समाधान विकसित करना था, जो भारत को तकनीकी रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बना सके।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी और निदेशक प्रो. (डॉ.) निधि त्यागी की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। हैकाथॉन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवाचार के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए नए समाधान प्रस्तुत किए।
टीमों के नेतृत्व में गौरव अग्रवाल, आयुषी गोयल, शुभ्रांशी पटेल, मंकेश कुमार चौहान, दिव्यांशु वर्मा, आदर्श मिश्रा, प्रखण्ड प्रताप सिंह, और आयुष तोमर शामिल थे। सभी टीमों ने अपने तकनीकी कौशल और नवाचार की दक्षता का प्रदर्शन किया।छात्र समन्वयकों में बी.टेक (सीएसई) के 4th वर्ष के छात्र रितिक भारद्वाज और सरगम तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फैकल्टी समन्वयक शिखा चौधरी और निमरा मिर्जा ने भी सराहनीय योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में डॉ. ममता बंसल, विजय माहेश्वरी, डॉ. विनीत विष्णोई, राजेश पांडेय, अविनव पाठक, राजीव, सुरभि सरोहा, हिमानी, डॉ. फखरुन, निकिता, नैंसी, हर्षित, और प्रणय की भी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment