दिल्ली रोड पर अभी और भूमि अधिग्रहण संभव!
व्यापारी चिंतित, बोले नए सर्किल रेट के हिसाब से मिले मुआवजा
मेरठ। दिल्ली रोड पर रैपिड कार्यों के चलते व्यापारियों, एनसीआरटीसी और प्रशासन के बीच की खाई लगातार गहरी होती जा रही है। व्यापारियों का मानना है कि उनके जो आवासीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान अधिग्रहण की जद में आ रहे हैं उनको मिलने वाला मुआवजा पुराने सर्किल रेट के हिसाब से दिया जा रहा है जो कि नाइंसाफी है।
बता दें कि इस समय दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप से दिल्ली की ओर लगभग एक किलोमीटर के क्षेत्र में अभी और भूमि अधिग्रहण की संभावना जताई जा रही है। व्यापारी इसको लेकर आशंकित हैं। व्यापारियों का कहना है कि यहां सर्किल रेट एक लाख 46 हजार रुपए होने जा रहा है जबकि उन्हें मुआवजा 76 हजार रुपए के हिसाब से देने की बात कही जा रही है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ नाइंसाफी हुई तो फिर वह चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करेंगे। बताते चलें कि इस मामले में पहले से ही दिल्ली रोड के लगभग 65 दुकानदार प्रभावित हैं और इनमें से कई दुकानदारों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रखा है। अब पता यह चला है कि प्रशासन जगदीश मंडप से दिल्ली रोड की तरफ लगभग 1 किलोमीटर के इलाके में जमीन का अधिग्रहण करने जा रहा है, जिसमें कई दुकानें और मकान अधिग्रहण की जद में आएंगे। व्यापारी इसी को लेकर परेशान हैं। सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने इस एक किलोमीटर के क्षेत्र में संपत्तियों के मूल्यांकन का काम भी शुरू करा दिया है। उधर व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय न मिला और मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा न दिया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
No comments:
Post a Comment