गाजियाबाद में अपर जिला जज को धमकी
CBI इंस्पेक्टर बताकर की गई कॉल
गाजियाबाद। गाजियाबाद में सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर अपर जिला जज को धमकी देने का मामला सामने आया है। ये धमकी तब मिली, जब जज कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। थाना कवि नगर में अपर जिला जज ने मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना कवि नगर में अपर जिला जज अनिल कुमार ने एक मुकदमा दर्ज कराया है। जज के अनुसार, 23 अगस्त 2024 को जब वे कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। तब उन्हें एक अननोन नंबर से कॉल आई।
कॉलर ने अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया। हालांकि यह कॉल वॉट्सऐप कॉल थी। कॉलर का नाम हाड़ी राजपूत अंकित है। अपर जिला जज ने जब नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक किया तो यही नाम आया।अपर जिला जज ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा 27 अगस्त को हुआ है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) में मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment