झांसी में प्रेमिका को चिप्स के पैकेट में दिया जहर

मरते समय प्रेमी से बोली-तुमने क्यों नहीं खाया; दोनों ने साथ मरने की खाई थी कसम

झांसी,एजेंसी। वादा था साथ मरने का…। लेकिन, प्रेमी ने एनवक्त पर धोखा दे दिया। चिप्स के पैकेट में पहुंचाया जहर खाकर नाबालिग प्रेमिका ने जान दे दी। लेकिन, प्रेमी ने जहर नहीं खाया। मरते समय प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- तुमने क्यों नहीं खाया जहर। हमने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। फिर वो हाथ छोड़कर भाग गया।

वहीं, मृतका के पिता का कहना है कि युवक बहला-फुसलाकर बेटी से शादी करना चाहता था। जब शादी नहीं कर पाया तो उसने षड़यंत्र रचा। बेटी को मरने के लिए उकसाया और खुद पीछे हट गया। मेरी 17 साल की बेटी मर गई। अब युवक और उसके परिवार पर कार्रवाई होनी चाहिए।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मंगलवार देर रात का है। झांसी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घटना हुई। आरोपी युवक ट्रैक्टर चलाता है।

मृतका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी पढ़ाई छोड़ चुकी थी। अब वह अपने घर पर रहती थी। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बात करने के लिए उसने माचिस जितने आकार का छोटा मोबाइल बेटी को दे दिया। दोनों चोरी छुपे बात करने लगे थे। करीब 5 माह से दोनों के बीच अफेयर था।

परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। दो दिन पहले बेटी को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। तब पता चला कि वो घर के बगल में रहने वाले युवक से बात करती है। हम लोग उलाहना देने पड़ोसी के घर गए तो युवक और उसके पिता धमकाने लगे। कहने लगे कि कुछ भी कर लो, शादी तुम्हारी बेटी से ही करेंगे।

चिप्स के पैकेट में दिया जहर, खुद खाया नहीं

मृतका के मौसा का कहना है कि हम लोगों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक शादी की जिद पर अड़ा था। मंगलवार को युवक ने चिप्स के पैकेट में भतीजी को जहर दिया। कहा कि तुम खा लो, हम भी खा लेंगे। इसके बाद भतीजी ने जहर खा लिया, मगर युवक ने नहीं खाया और भाग गया।

जहर खाने के बाद भतीजी की तबीयत बिगड़ गई। तब उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई थी। छानबीन में भतीजी के कमरे से दो और मोबाइल मिले। जिनके बारे में परिवार को पता नहीं था।

आरोपी का कोई सुराग नहीं

पिता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर आ गई और युवक के दो भाइयों को उठाकर ले गई थी। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही दोनों को छोड़ दिया गया।

हम चाहते हैं युवक और उसके परिवार पर कार्रवाई हो। इन्हीं लोगों ने बेटी को जहर खाने के लिए उकसाया है। लड़की की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। युवती दो बहनों में बड़ी थी। उससे छोटी एक बहन 14 साल की है। जबकि 19 साल का एक बड़ा भाई है। पिता मजदूरी करते हैं।

तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे

SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र की एक लड़की ने जहर खाकर सुसाइड किया है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts