प्रोटोकॉल न मिलने पर नाराज हुए राज्यमंत्री दिनेश खटीक
कैंट विधायक ने 12 नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को सौंप नियुक्ति पत्र
मेरठ। सीएमओ कार्यालय में नवनियुक्ति शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने से पहले पहले ही बखेड़ा खडा हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री दिशेश खटीक प्रोटोकॉल न मिलने से नाराज होकर कार्यक्रम के बीच चले गये। उनके स्थान पर कार्यक्रम में पहुंचे कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने 12 नवनियुक्त सहायक शोधा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
दरअसल उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को आना था। लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम आने का बदल गया। उन्होंने जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक को भेजने की बात कही। कार्यक्रम सुबह11 बजे आयोजित होना था। दिशेश खटीक के आने से पहले पोर्च में अपर निदेशक स्वास्थ्य राजेन्द्र सिंह की कार खड़ी हो गयी। उसके बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक की कार पहुंची। उसे पोर्च के बाहर रोकना पड़ा । स्वागत के लिए भी कोई नहीं आया।यहां तक सब ठीक रहा। लेकिन बैनर में अपना न देख दिनेश खटीक नाराज हाे गये। अंदर जाने पर सीएमओ की कुर्सी पर एडी राजेन्द्र सिंह बैठे थे। दिनेश खटीक को सामने वाली कुर्सी पर बैठना पड़ा यह बात उन्हें नागवार गुजरी। उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कड़ी नाराजगी जताई। अधिकारियों को अपनी गल्ती का अहसास हुआ। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दिनेश खटीक कार्यक्रम का छोड़कर चले गये। अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक न सुनी। आनन फानन में कैंट विधायक को कार्यक्रम में बुलाया गया। उन्होंने 12 नवनियुक्ति सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे । इस मौके पर डा प्रवीण गौतम, ड़ा आर के सिरोहा, आदि मौजूद रहे।
इस बारे में सीएमओ डा अशोक कटारिया का कहना था कि कार्यक्रम कें प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह काे आना था।लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण कारण व्यवस्था में चूक हो गयी। राज्यमंत्री को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह कार्यक्रम काे छोड़कर चले गये।
वही एडी स्वास्थ्य राजेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रोटोकॉल का पालन कराने में चूक हुई है। इसके लिए सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। भविष्य में जनप्रतिनिधियों के सम्मान व प्रोटोकॉल पालन करने की हिदायत दी गयी है।
No comments:
Post a Comment