रिलीज से पहले विवादों में घिरी कंगना की इमरजेंसी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रणौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल पर आधारित इस फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। फरीदकोट से सांसद ने कहा है कि फिल्म एमर्जेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगडऩे का डर है।
फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में फिल्माया गया है तो यह एक साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भडक़ाना बंद कर देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment