नई सीरीज 'मुर्शिद' का ट्रेलर जारी, एक्शन और क्राइम की अनोखी कहानी

मुंबई। केके मेनन अभिनीत गैंगस्टर गाथा 'मुर्शिद' के निर्माताओं ने मंगलवार को आगामी सीरीज का ट्रेलर जारी किया, जिसका निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है। एक मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में केके माफिया डॉन मुर्शिद पठान की भूमिका में हैं। ट्रेलर में अपराध, एक्शन और ड्रामा का शानदार मिश्रण दिखाया गया है।
मुंबई की व्यस्त सड़कों से लेकर दुबई की जगमगाती गलियों और इलाहाबाद की ऐतिहासिक गलियों तक, 'मुर्शिद' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां हर 'भाई' आपका भाई नहीं होता और पारिवारिक रिश्ते साजिश के जाल में बदल सकते हैं।

ट्रेलर दर्शकों को मुंबई के आपराधिक अंडरवर्ल्ड की दुनिया में ले जाता है, जहां रिटायर डॉन मुर्शीद पठान अनिच्छा से उस जीवन में वापस आ जाता है जिसके बारे में उसने सोचा था कि वह पीछे छूट गया है। जब उसका पूर्व प्रतिद्वंद्वी फरीद (जाकिर हुसैन) मुर्शिद के बेटे को एक खतरनाक साजिश में फंसाता है तो पूर्व सरगना को विश्वासघाती हालात से निपटने की एक चुनौती रहती है।
संदीप पटेल द्वारा निर्मित 'मुर्शिद' का प्रीमियर 30 अगस्त को जी5 पर होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts