विभाजन की विभीषिका से रूबरू कराएगा एनसीआरटीसी
मेरठ। एनसीआरटीसी लोगों को देश के बंटवारे के समय की परिस्थितियों से अवगत कराएगा। इसके लिए बाकायदा एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
एनसीआरटीसी के प्रेस प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार यह प्रदर्शनी आज लगाई जाएगी। विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर आरआरटीएस स्टेशन पर लगने वाली इस फोटो प्रदर्शनी में मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली सहित विभिन्न जनपदों के लोग शामिल होंगे। यह प्रदर्शनी गाजियाबाद स्थित आरआरटीएस स्टेशन पर लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस भारत में प्रति मनाया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जिसे 1947 में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ितों और उनकी असहनीय पीड़ाओं की याद में समर्पित किया गया है।
यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर सभी आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग इस त्रासदी की यादों को ताजा कर सकते हैं और उन पीड़ितों को सम्मानपूर्वक स्मरण भी कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment