स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर भरपूर बिजली/खास दिनों में अब नहीं कटेगी बिजली
यूपीपीसीएल ने जारी किए आदेश
मेरठ। उत्तर प्रदेश में अब खास दिनों (त्योहार और राष्ट्रीय पर्व) के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सिर्फ इमरजेंसी कट लगेगा। इसके अलावा उसे दिन कोई रोस्टिंग भी नहीं की जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन ने इस संबंध में प्रदेश के सभी डिस्कॉम को निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि विशेष आयोजनों के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विशेष दिनों अथवा आयोजनों पर एक भी मिनट के लिए बिजली का कट नहीं लगेगा। इन आदेशों के तहत स्वतंत्रता दिवस पर भी कल निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के बाद आने वाले त्योहारों रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। उधर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन भी बिजली कटौती नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment