बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई 

 रिश्वतखोर बिजली कर्मी बर्खास्त, दो गिरफ्तार, जेई निलंबित 

  मेरठ। बिजली विभाग के एक कर्मचारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे बर्खास्त  कर दिया गया है। उसकी बर्खास्तगी की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद एवं विभागीय जांच के आधार पर संबंधित बिजली कर्मी को बर्खास्त कर दिया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इसे  विभाग की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व संबंधित विद्युत कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। बताया जाता है कि इस आधार पर मामले की विभागीय जांच भी की गई। जांच में दोषी पाए गए विद्युत संविदा कर्मी नूर मोहम्मद को बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जाता है कि नूर मोहम्मद काजीपुर विद्युत उपकेन्द्र में तैनात था। इससे पूर्व उक्त संविदा कर्मी नूर मोहम्मद के खिलाफ थाना लिसाड़ी गेट में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में दो अन्य आरोपियों शहजाद और शौकीन को भी गिरफ्तार किया। पता चला है कि इस प्रकरण में जेई संदीप यादव को भी निलंबित किया गया जबकि उपखंड अधिकारी शांतनु के खिलाफ भी  अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया और अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह को चेतावनी जारी की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts