2 यू पी आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा तिरंगा रैली निकाली 


मेरठ।मंगलवार को मेरठ कॉलेज 2 यू पी आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई।
  तिरंगा रैली की शुरुआत कॉलेज मेरठ के ऐतिहासिक शताब्दी द्वार से प्रारंभ होकर कचहरी रोड से होते हुए अंबेडकर चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। एनसीसी कैडेट द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम और सदैव रहे तिरंगा हमारा जैसे नारों के जय घोष से चारों तरफ देशभक्ति का ही माहौल दिखाई दिया। आसपास उपस्थित नागरिकों ने भी इस तिरंगा रैली का समर्थन करते हुए एनसीसी कैडेट के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में तिरंगा लिए जन समुदाय को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली के समापन पर डा युद्धवीर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एनसीसी के अफसर कैप्टन परमजीत सिंह ने कैडेट्स को संदेश दिया की राष्ट्र निर्माण में जिन शहीदों ने अपने जीवन की आहुति दी उन्हें हमें सदैव याद रखना चाहिए। इस अवसर पर रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर हेमंत पांडे बॉटनी विभाग के प्रोफेसर हरजिंदर सिंह एनसीसी कर्नल सी के शर्मा प्रोफेसर अंकुर गुप्ता प्रोफेसर नेगी डा अमृतलाल डॉ निशा मनीष एवं डॉ रमेश यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts