मां बगलामुखी मंदिर साकेत में मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी
- छठी में हवन पूजन व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम स्थित मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत में 26 अगस्त से श्री कृष्ण जन्माष्टमी से चली आ रही परंपरा, हवन पूजन, अनुष्ठान माखन मिश्री प्रसाद वितरण कीर्तन आदि का समापन शनिवार को श्री कृष्ण भगवान की छठी महोत्सव के साथ हुआ जिसमें कड़ी चावल का प्रसाद व हवन का सभी भक्तों ने आनंद प्राप्त किया।
मंदिर पुजारी मां बगलामुखी साधक आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि छठी करने वाले भक्तों को कृष्ण भगवान मूलाधार से सहस्त्रार तक के छह चक्रों को बड़े ही सहज रूप से पार करा देते हैं। कृष्ण का जन्म देवकी के गर्भ से हुआ और पालन यशोदा के घर, भगवान कृष्ण के जनक वासुदेव थे, लेकिन पिता बाबा नंद थे जहां सदैव आनंद ही आनंद रहता है और उसी आनंद को हम छठी के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर महिलाओं द्वारा भजन व गीतों के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान के चरणों में अपनी स्वरांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अर्जुन वाधवा, तेजस्विनी वाधवा, आशा वाधवा, अभिमन्यु वाधवा, बबलू भाई, कामेश शर्मा, विपुल सिंघल, नरेश कुमार, गोपाल भैया आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment