बागपत लोकसभा सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का जोरदार स्वागत हुआ 

 मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम आलमगीरपुर बढला 12 मे प्रधान पपीत चौधरी के आवास पर बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रालोद नेता सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि देश प्रदेश में किसान मजदूर व्यापारियों की योजना चलाई जा रही है जिससे लोगों व क्षेत्र का विकास हो रहा है । किसानों को कृषि की सभी सुविधाएं दी जा रही है जैसे पानी खाद बिजली आदि की उत्तर प्रदेश में भाजपा रालोद गठबंधन की सरकार चल रही हैं जिनमें सभी समाज के लोग को योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं । आपने जो मुझे सम्मान दिया है मैं हर समय आपके लिए तैयार रहूंगा क्योंकि मैं किसान मजदूर  की लड़ाई कर राजनीति की है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण चौधरी तथा संचालन रामकुमार चौधरी ने किया ।कार्यक्रम के आयोजन पपीत चौधरी ने आए हुए अतिथियों का आभार करते हुए सांसद राजकुमार सांगवान को बुक  देकर सम्मानित किया । इस मोके पर पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू  वीरेंद्र भाटी  योगेंद्र चौधरी परवेज मुन्नर श्रीपाल विराट चौधरी  पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह महेंद्र पाल  इंद्रेश त्यागी संजीव त्यागी मितेंद्र सिंह बॉबी चौधरी   सुधीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts